top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

शांति भंग के जुर्म मे 05 अभियुक्त हुए गिरफ्तार


हरिद्वार। भगवानपुर थाना पुलिस ने शांति भंग के जुर्म मे 05 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि रविवार को चौकी प्रभारी आशीष शर्मा चौकी काली नदी से रवाना होकर वास्ते देखरेख शान्ति/कानून व्यवस्था ड्यूटी, चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के चौकी कालीनदी क्षेत्र में मामूर थे तो राहगीर से सूचना प्राप्त हुई कि प्यूजन कम्पनी रायपुर के पास दो पक्ष आपस में लड़ाई झगड़े पर उतारू है, सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां पर प्रथम पक्ष के अब्दुल पुत्र इकराम, सलमान पुत्र इनाम एवं दित्तीय पक्ष के चिन्टू सिंह पुत्र गुरूपाल , अनिल सिंह पुत्र गुरूपाल तथा सौरभ पुत्र राजबहादुर को गिरफ्तार किया गया।


पुलिस ने बताया कि दोनो पक्ष आपस में लड़ाई झगड़े पर उतारू थे मौके पर दोनो पक्षों को काफी समझाया बुझाया गया तो नही माने और दोनो पक्ष उग्र होने लगे शान्ति व्यवस्था बनाये रखने व किसी अप्रिय घटना घटित होने के अंदेशे से अन्य कोई चारा न देख उपरोक्त व्यक्तियों को उनके जुर्म अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी से अवगत कराते हुए प्यूजन कम्पनी रायपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

bottom of page