संवाददाता
कैलिफोर्नियम की बिक्री करने वाले 08 अभियुक्त गिरफ्तार

लखनऊ। थाना गाजीपुर पुलिस टीम ने कैलिफोर्नियम की बिक्री करने वाले 08 अभियुक्तों को 340 ग्राम कैलिफोर्नियम व 10000/-रू0 के साथ गिरफ्तार किया ।
पुलिस आयुक्त महोदय डी0के0 ठाकुर द्वारा अपराधियो एवं वांछित अभियुक्तो व तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एन0 चौधरी, पुलिस उपायुक्त (उत्तरी जोन) रईस अख्तर व अपर पुलिस उपायुक्त (उत्तरी) प्राची सिंह के पर्यवेक्षण में गिरफ्तारी हुई।
सहायक पुलिस आयुक्त गाजीपुर सुनील कुमार शर्मा के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक प्रशान्त मिश्रा के नेतृत्व
में शुक्रवार को थाना गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा लाकडाउन के दौरान संदिग्ध पदार्थ कैलिफोर्नियम की तस्करी करने वाले 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने 340 ग्राम कैलिफोर्नियम व 10000/-रू0 बरामद किये। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
थाना गाज़ीपुर उप निरीक्षक कमलेश राय व शिव मंगल सिंह की पुलिस टीम ने पालीटेक्निक चौराहे से 8 संन्दिग्ध व्यक्तियो को घेरघार कर पकड़ा और तलाशी लेने पर उनके पास से कैलिफोर्नियम व 10,000 रुपये मिले । गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों में कृष्णा नगर निवासी अभिषेक चक्रवर्ती (38) व अन्य शामिल है।