top of page
  • Writer's pictureएजेंसी

यूपी में सीएसआर फंड से बनेंगे 125 नए ऑक्सीजन प्लांट



लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने के लिए प्रदेश में 125 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। ये प्लांट 50 अति प्रभावित जिलों और हर जिले में कम से कम दो सीएचसी में लगेंगे। ये प्लांट कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी फंड (सीएसआर) से बनेंगे।


सीएम योगी ने आबकारी विभाग, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग को निर्देश दिया है कि सभी आबकारी कंपनियों, सभी चीनी मिलों और उनके अधीन फर्टिलाइजर और पेस्टिसाइड बेचने वाली कंपनियों से सीएसआर फंड के तहत प्लांट लगाने के लिए तीव्र प्रयास किए जाएं। 


डीएम और सीएमओ के परामर्श से ज्यादा आवश्यकता वाले सीएचसी चिह्नित कर बड़े प्लांटों को जिला अस्पतालों में स्थापित कराएं। प्रमुख सचिव आबकारी और चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि इस पर काम शुरू कर दिया गया है।


सीएम ने कहा -


छोटे अस्पतालों में तात्कालिक जरूरतों को देखते हुए पोर्टेबल टाइप या ऑक्सीजन कन्संट्रेटर्स लगाए जाएं, ताकि लोगों को जल्द से जल्द इसका लाभ मिल सके।


bottom of page