ब्यूरो
राजधानी में रविवार को ब्लैक फंगस के मिले 13 नए मरीज

लखनऊ। रविवार को शहर में ब्लैक फंगस के 13 नए मरीज भर्ती हुए। इसके अलावा इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई। राजधानी के अस्पतालों में अब तक ब्लैक फंगस के 210 मरीज भर्ती हो चुके हैं। जिनमें 16 लोगों की जान जा चुकी है।
केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में ब्लैक फंगस के अब तक 135 मरीज भर्ती किए जा चुके हैं। इनमें 19 मरीजों के ऑपरेशन किए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में विभिन्न जिलों के 11 मरीज भर्ती किए गए हैं। वहीं लखनऊ निवासी 58 वर्षीय पुरुष ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उधर, पीजीआई में भी ब्लैक फंगस के एक मरीज का ऑपरेशन किया गया और दो नए मरीज भर्ती किए गए। संस्थान से अब तक तीन मरीजों को छुट्टी दी जा चुकी है। इसके अलावा लोहिया संस्थान से तीन मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।
बता दें कि ब्लैक फंगस के मरीजो की जान बचाने के लिए अब तक 20 ऑपरेशन किए जा चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा ऑपरेशन केजीएमयू में हुए हैं।