top of page
  • Writer's pictureब्यूरो

यूपी में मंगलवार को कोरोना के 25858 नए मामले सामने आए



लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 24 घंटे में 352 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है। वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के 25,858 नए मामले आए हैं, जबकि 38,683 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। लखनऊ में 2407 नए केस मिले हैं। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि सोमवार को दो लाख आठ हजार 558 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए। इनमें से एक लाख 18 हजार से अधिक आरटीपीसीआर के जरिए जांच की गई। अब तक प्रदेश में कुल चार करोड़ 18 लाख 223 जांचें की जा चुकी हैं।

  

लखनऊ में मंगलवार को पिछले 25 दिन में संक्रमण के सबसे कम मामले मिले। हालांकि मौत का आंकड़ा अभी भी 20 से ऊपर बना हुआ है। मंगलवार को लखनऊ में 2407 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। जबकि संक्रमण से 22 लोगों की मौत भी हो गई। सोमवार को 31 सौ से ज्यादा लोग संक्रमित हुए थे।  


कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मंगलवार को 5079 मरीजों ने वायरस को हराने में कामयाबी हासिल की। यह पहली बार है जबकि संक्रमितों से करीब दो गुना ज्यादा मरीजों ने वायरस को मात दी है। सक्रिय मरीजों की संख्या अब 33,689 हो गई है।



bottom of page