top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

लखनऊ: रोजगार दिवस में 270 अभ्यर्थियों का हुआ चयन


लखनऊ। राजकीय आई0टी0आई0, अलीगंज, लखनऊ, में रोजगार दिवस का आयोजन गया है जिसमें आनन्द मोटर्स प्रा0 लि0, लखनऊ, मदरसन सूमी सिस्टम इण्डिया लि0, राजस्थान, श्रीराम लाईफ इन्स्यूरेंश, लखनऊ, एस0बी0आई0 लाईफ इन्स्यूरेंश, लखनऊ, स्वीगी, लखनऊ स्पार्कलिव इनोवेशन प्रा0 लि0, लखनऊ एवं हिन्दूस्तान यूनीलिवर लि0, सूमेरपुर, हमीरपुर की कम्पनी द्वारा प्रतिभाग किया गया।

एम0 ए0 खाँ, ट्रेनिंग काउंसिल एण्ड प्लेसमेन्ट सेल ने बताया कि लगभग 600 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें तीनो कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार के उपरान्त 270 अभ्यर्थियों का रोजगार के लिए चयन किया।

आगामी रोजगार मेलों की जानकारी हेतु संस्थान के आफिशियल यू-ट्यूब चैनल गवर्मेंट आईटीआई अलीगंज, प्लेसमेंट सेल को सब्सक्राइब करने से किसी अपडेट की जानकारी मिलती रहेगी एवं किसी भी कार्यदिवस में प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक दूरभाष नम्बर 0522-7118462 एवं 8840249536 पर वार्ता कर प्राप्त की जा सकती है।

bottom of page