top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

सहारनपुर: पुलिस मुठभेड़ में 3 लुटेरे गिरफ्तार


सहारनपुर। थाना देवबन्द, सहारनपुर पुलिस को मिली बडी सफलता, लूट की घटना कारित करने वाले 03 शातिर अभियुक्त बाद पुलिस मुठभेड़ गिरफ्तार हुआ, उनके कब्जे से लूट के 47,500/- रू0, 02 मोटरसाईकिल, 01 मोबाइल फोन व अवैध असलहा/ कारतूस बरामद हुआ ।

पुलिस द्वारा अवगत कराया गया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सहारनपुर द्वारा निर्गत आदेशो निर्देशो के अनुपालन में तथा क्षेत्राधिकारी देवबन्द के निकट पर्यवेक्षण में संदिग्ध व्यक्ति/वांछितो/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैन्तुरा थाना देवबन्द के नेतृत्व में पंजीकृत मुकदमे का सफल अनावरण करते हुये पुलिस द्वारा अभियुक्तगण सलीम पुत्र इशरार नि० खेड़ी खुर्द थाना लक्सर जिला हरिद्वार हाल पता सलीम का मकान रोशन कालोनी कस्बा व थाना देवबन्द सहारनपुर, मौ० आसिफ पुत्र मौ० यूसूफ निवासी रोशन कालोनी कस्बा व थाना देवबन्द सहारनपुर, यशपाल पुत्र राजकुमार शर्मा नि० रोशन कालोनी कस्बा व थाना देवबन्द, सहारनपुर को बाद पुलिस मुठभेड़ ग्राम कासिमपुर फाटक निकट शमशान घाट यूकेलिप्टिस के पेड़ो के पास से समय करीब 20.30 बजे गिरफ्तार किया गया।


जिनके कब्जे से 02 तमंचे .315 बोर, 03 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस .315 बोर, 01 तमंचा 12 बोर, 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 12 बोर, लूट का 01 मोबाईल फोन रेडमी व लूटी गयी धनराशि कुल 47,500/-रु0 व कागजात तथा 02 मोटरसाईकिल बरामद की गयी है।

bottom of page