top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की 46 सदस्यीय प्रदेश कमेटी गठित


लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अनुमोदन पर समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के द्वारा 46 सदस्यीय प्रदेश कमेटी गठित कर दी गई है, जिसमें धर्मेन्द्र सोलंकी ‘भुर्जी‘ को अध्यक्ष व आशीष यादव कमला को प्रमुख महासचिव बनाया गया। वहीं मजिबुल्ला राही, सिद्धांत यादव तथा बिलाल खान को उपाध्यक्ष नामित किए गए हैं। समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी में 4 महासचिव, 25 सचिव तथा 12 सदस्य भी नामित किए गए हैं। समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की कमेटी  महिलाओं को भी प्रतिनिधित्व दिया गया है, जिसमे- नीतू चंचल, महासचिव, सरिता मौर्या, सुमन भारती, आंचल राघवानी, प्रियंका माधुरी, नूरजहां बेगम, रजनीगंधा, सचिव, एवं साधना चौधरी, ज्योति सरगम, नीलू, सूची वर्मा, को सदस्य बनाया गया है।

bottom of page