top of page
  • Writer's pictureब्यूरो

क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में हैं आजम खान : मेदांता


लखनऊ। मेदांता अस्पताल में भर्ती सपा सांसद आज़म खान की हालत को गंभीर हो गई है। उन्हें कोविड आईसीयू में रखा गया है। उनके फेफड़े में संक्रमण बना हुआ है। उन्हें पहले से ज्यादा ऑक्सीजन दी जा रही है। इलाज से जुड़े सवालों पर मेदांता के निदेशक ने बताया कि अगले 72 घंटे इलाज़ के लिहाज से काफी अहम हैं। आज़म लगातार क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में है। जिसके द्वारा उनकी मॉनिटरिंग की जा रही है।


मौत की खबरें झूठी


सपा सांसद की वायरल खबरों को अस्पताल के निदेशक ने अफवाह बताया है। आज़म खान की मौत की खबरें लगातार वायरल हो रही थी जिसपर मेदांता लखनऊ के निदेशक राकेश कपूर ने बताया कि आज़म के स्वास्थ से जुड़ी जो भी खबरे सोशल मीडिया पर चल रही है वह गलत हैं। उन्होंने बताया कि आजम खान का कोविड वार्ड के ICU में इलाज चल रहा है। निदेशक के अनुसार सांसद निमोनिया से ग्रसित हो गए थे। जिसके चलते उनका ऑक्सीजन लेवल काफी कम हो गया हैं। आजम को 8-10 लीटर ऑक्सीजन की पड़ रही ज़रूरत

राकेश ने बताया कि शुरू में आज़म खान को कोविड वार्ड में ही रखा गया था। ऑक्सीजन लेवल काफी कम हो जाने के कारण सोमवार को उन्हें आईसीयू में शिफ्ट करना पड़ा था। उन्होंने बताया कि आजम को 8-10 लीटर ऑक्सीजन प्रति मिनट की ज़रूरत पड़ रही हैं। निदेशक ने कहा कि फिलहाल सांसद की हालत में सुधार है पर कोरोना के मामलों में हर घंटे बदलाव होते रहते हैं इसलिए उन्हें ऑब्ज़र्वेशन में रखा गया है। अब्दुल्लाह की तबियत स्थिर


आज़म के बेटे अब्दुल्लाह भी कोरोना संक्रमण के चलते पिता के साथ ही एडमिट हुए थे। अस्पताल के अनुसार अब्दुलाह की हालत स्थिर है और वो बिल्कुल ठीक हैं। बता दें कि आज़म खान व उनके बेटे अब्दुल्लाह सीतापुर के जिला कारागार में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे जिसके चलते रविवार को इलाज के लिए लखनऊ मेदांता अस्पताल में दोनो को भर्ती कराया गया था।


bottom of page