संवाददाता
हत्या, लूट की फर्जी सूचना देने वाला आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ। ठाकुरगंज पुलिस द्वारा शनिवार को अमन विहार न्यू हैदरगंज से बार-बार फर्जी हत्या एवं डैकती की सूचना देने वाला आरोपी हाशिम (34) को गिरफ्तार किया गया। पुलीस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। पुलीस के मुताबिक, अभियुक्त के द्वारा कन्ट्रोल रुम डायल 112 पर आये दिन बार-बार हत्या एवं डैकती की फर्जी सूचना दी जा रही थी। जिसके बाद मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।