संवाददाता
देहरादून: अवैध चाकू के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून। थाना राजपुर पुलिस ने मंगलवार को अवैध चाकू के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि एसएसपी देहरादून द्वारा अवैध शस्त्रों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना अध्यक्ष राजपुर के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए मंगलवार को थाना राजपुर पुलिस द्वारा आईटी पार्क के पिछले गेट से अभियुक्त दीपक को अवैध चाकू के साथ पकड़ा। अवैध चाकू रखने के अपराध मे अपराध संख्या 118 / 22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त दीपक पुत्र बलराम बेहुरिया निवासी काऊरा जनपद सुंदरगढ़ उड़ीसा हाल निवासी सिक्का कंपनी आईटी पार्कको गिरफ्तार किया गया।