top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ हो कार्रवाही : आदर्श व्यापार मंडल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल एवं कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने प्रधानमंत्री एवं वाणिज्य मंत्री को ई-मेल भेजकर विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा एफ.डी.आई. के नियमों का उल्लंघन करते हुए देश में किए जा रहे व्यापार पर अंकुश लगाने तथा देश में ई-कॉमर्स के लिए नीति बनाने की मांग की।

आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष एवं कैट के प्रदेश चेयरमैन संजय गुप्ता ने बताया कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के बैनर तले देशभर मे ई-कॉमर्स शुद्धि करण सप्ताह चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों को देश में मार्केट प्लेस के रूप में कार्य करने की अनुमति दी गई थी। नियमों के अनुसार यह कंपनियां एवं इनकी सहयोगी कंपनियां अपने पोर्टल पर अपना कोई भी सामान नहीं बेच सकती किंतु यह कंपनियां नियमों के विरुद्ध स्वयं के माल की खरीद एवं बिक्री करती हैं।


संजय ने बताया की आदर्श व्यापार मंडल ने नियामक तंत्र गठित करने की मांग की ताकि इन कंपनियों को नियम विरुद्ध व्यापार करने पर दंडित किया जा सके और देश के रिटेल सेक्टर के व्यापारियों को बचाया जा सके।

bottom of page