top of page
  • Writer's pictureब्यूरो

5 जी नेटवर्क को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई



लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 5जी नेटवर्क को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने पुलिस कप्तानों को निर्देश दिया है कि अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटें।


फील्ड में तैनात पुलिस अफसरों को भेजे पत्र में उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हो रहा है कि 5जी के ट्रायल से रेडिएशन फैल रहा है, जिससे लोगों की मौत हो रही है। इसे लेकर वाराणसी के किसी युवक की बिहार के किसी युवक से हो रही वार्ता वायरल हो रही है।


उन्होंने कहा कि ऐसे मैसेज से लोगों में भय पैदा हो रहा है और कई जिलों फतेहपुर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर और सुल्तानपुर के गांवों में 5जी टावर टेस्टिंग से लोगों की मौत की प्रसारित खबरों से ग्रामीणों ने टावर को बंद कराने और टावर को उखाड़ फेंकने की धमकी देने के मैसेज भी वायरल हो रहे हैं।


एडीजी ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों से कहा है कि वे सूचना तंत्र मजबूत करें, छोटी से छोटी सूचना पर तत्काल कार्रवाई करें और सोशल मीडिया पर ऐसे मैसेज वायरल करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई करें और अफवाहों का खंडन करें।



bottom of page