top of page
  • Writer's pictureब्यूरो

लखनऊ विश्वविद्यालय : डीफार्मा में प्रवेश शुरू


लखनऊ, सोशल टाइम्स। लखनऊ विश्वविद्यालय ने डीफार्मा में सत्र 2021-22 के लिए प्रवेश शुरू किये। शुक्रवार से विश्वविद्यालय की केन्द्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया के तहत डिप्लोमा इन फार्मेसी (डीफार्मा) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है।


डीफार्मा में 60 सीटें निर्धारित की गई हैं। ऑनलाइन आवेदन एवं इससे संबंधित विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट lkouniv.ac.in के admission page पर उपलब्ध है।


प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का शुल्क सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस के लिए 1000 रुपये, अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए 500 रुपये हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। बता दें कि डीफार्मा की 60 सीटों के लिए लविवि प्रवेश खुद लेगा जबकि बीफार्मा के लिए प्रवेश एकेटीयू द्वारा आयोजित की जाने वाली संयुक्त काउंसिलिंग से होंगे।



bottom of page