top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

आपस में एकजुट रह कर कार्य करें अधिवक्ता: सुरेश पांडे



लखनऊ। लखनऊ बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव संपन्न हो गया है। सुरेश पाण्डेय को अधिवक्ताओं ने अपने नए अध्यक्ष के रूप में चुना है। चुनाव में सुरेश पाण्डेय अन्य उम्मीदवारों पर काफी भारी पड़ें। उन्होंने एकतरफा जीत हासिल की।


अपनी जीत पर सुरेश पाण्डेय ने कहा कि ऐसी ऐतिहासिक जीत देने के लिए सभी अधिवक्ता साथियों का बहुत बहुत धन्यवाद।


उन्होंने बताया कि इन मुद्दों पर देंगे जोर, अधिवक्ता को आकस्मिक निधन पर 50 लाख की सहायता मिलनी चाहिए, कमिश्नरेट प्रणाली को हटाए जाना चाहिए, एसडीएम के हाथों में पावर दी जानी चाहिए, जिससे बेहतर न्याय मिल सके।


उन्होंने अधिवक्ताओं को संदेश देते हुए कहा कि समाज के मार्गदर्शक के रूप में काम करें, आपस में भेद भाव ना हो, एकजुटता बनाएं रखें।


सुरेश के साथ लखनऊ बार एसोसिएशन के चुनाव में कुलदीप नारायण मिश्र महामंत्री, अनुराग त्रिवेदी वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में चयनित हुएं।

bottom of page