top of page
  • Writer's pictureएजेंसी

एएचएफ करेगा हॉकी इंडिया कोचों, अधिकारियों के लिये वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन

नयी दिल्ली(भाषा)। एशियाई हॉकी महासंघ हॉकी इंडिया के कोचों, अंपायरों और तकनीकी अधिकारियों के लिये इस महीने तीन वर्चुअल शैक्षणिक कार्यशालाओं का आयोजन करेगा ।


एएचएफ पिछले 11 महीने से हर 30 दिन पर ऐसी कार्यशाला का आयोजन कर रहा है।


इसमें 12 से 30 कोच और अंपायर भाग लेंगे । अंपायरों को फैसले लेने के विभिन्न पहलुओं की तकनीकी जानकारी दी जायेगी जबकि कोचों को गोल स्कोरिंग के विभिन्नद पहलुओं के बारे में बताया जायेगा । यह कार्यशाला निशुल्क होगी ।


हॉकी इंडिया के अध्यक्ष ज्ञानेंद्रो निंगोम्बम ने कहा ,‘‘हमारे कोचों, अंपायरों और तकनीकी अधिकारियों को कार्यशालाओं से काफी फायदा हुआ है ।हम इसके लिये एशियाई हॉकी महासंघ के शुक्रगुजार हैं । ’’


कार्यशाला 19, 20 और 27 जून को आयोजित की जायेगी ।

bottom of page