ब्यूरो
ललितपुर पहुंचे अखिलेश, कहा: भाजपा सरकार ने बुन्देलखण्ड की जनता को धोखा दिया
नई सपा में सबके हक और सम्मान की बात होती है...

ललितपुर, सोशल टाइम्स। गुरुवार को समाजवादी विजय रथ यात्रा के पांचवे चरण के दूसरे दिन बुन्देलखंड के ललितपुर के गिन्नौट बाग में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने बुन्देलखण्ड की जनता को धोखा दिया है। नीति आयोग के अनुसार सबसे ज्यादा गरीबी यहां है। बीजेपी ने साढ़े चार साल में जनता को बहुत दुःख और तकलीफ दिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार जानबूझकर महंगाई बढ़ा रही है। लगातार बढ़ती महंगाई को यह सरकार रोक नहीं रही है। आज किसान नौजवान सभी दुःखी है। रोटी-रोजगार का कोई इंतजाम नहीं है। इस सरकार में सभी परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं। सरकार में पता नहीं कौन सा लीकेज है जो बंद नहीं हो रहा है। परीक्षाएं लगातार रद्द हो रही है। समाजवादी सरकार आने पर हम बेहतर इंतजाम करेंगे। यादव ने कहा कि यूपी और केन्द्र की सरकार सत्ता से बाहर जायेगी तभी किसानों को न्याय मिलेगा। अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार आने पर किसानों के लिए नई योजनाएं लाएंगे। मंडियां बनाएंगे, समय पर खाद-बीज का इंतजाम करेंगे। बुन्देलखण्ड में पानी की व्यवस्था करेंगे जिससे किसान दो फसलें ले सके। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को योगी नहीं योग्य सरकार चाहिए। योग्य सरकार होगी तो पढ़ाई और रोजगार का अच्छा इंतजाम होगा। ये नाम बदलने वाली और रंग बदलने वाली सरकार है। ये झूठे वादे तो करते ही हैं विज्ञापनों में भी झूठ बोलते हैं। नाम बदलते है और काम की चोरी करते हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि कागजी पिछड़े लोग जातीय जनगणना नहीं कराएंगे। जातीय जनगणना कराएंगे तो उनकी पोल खुल जाएगी। गरीबों और पिछड़ों को भागीदारी देनी पड़ेगी। यादव ने कहा कि यह नई सपा है। यहां सबके हक और सम्मान की बात होती है। सपा सरकार ने बुन्देलखण्ड में सोलर प्लांट और बिजली के प्लांट लगवाए, बिजली का उत्पादन बढ़ाया। लेकिन भाजपा सरकार ने एक भी यूनिट बिजली नई नहीं बनायी। लेकिन हमारे गरीबों और किसानों को बिजली महंगी मिल रही है। ये मुख्यमंत्री तो ऐसे है जो बिजली प्लांट का नाम तक नहीं ले सकते। यादव ने कहा कि सपा सरकार आने पर किसानों, गरीबों को बिजली के बिल में उम्मीद से ज्यादा राहत देंगे। लोगों का जोश और उत्साह बता रहा है कि इस बार चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक हार होगी। समाजवादी लोग प्रचंड बहुमत से सरकार में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी योग्य सरकार देंगे। इस अवसर पर स्थानीय लोकनृत्य भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में सुहेल देव भारतीय समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के अलावा चंद्र पाल यादव, शशांक यादव, श्याम सुन्दर, आर.एस. कुशवाहा, अखिलेश कटियार, कैलाश सिंह, ज्योति सिंह, चंद्रभूषण सिंह, गुड्डू राजा, प्रदीप तिवारी, दिग्विजय सिंह देव, रामकरन निर्मल तथा अनीस राजा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही है।