top of page
  • Writer's pictureब्यूरो

आँकड़ा नहीं आँखड़ा दिखा रही सरकार : अखिलेश यादव



लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। सरकार द्वारा जारी किए गए आकड़ो पर अखिलेश ने सवाल खड़े किए।


सपा प्रमुख ने कहा -


"सरकार आंकड़ा नही आँखड़ा दिखा रही है।"

अपने ट्वीट में अखिलेश ने लिखा-


कोरोना को लेकर भाजपा सरकार द्वारा लगातार ‘झूठा आँकड़ा’ दिया जा रहा है। क्या भाजपा ये समझती है कि जनता को अपनी आँख से मौतों का सच नहीं दिख रहा।


भाजपाई झूठ से त्रस्त समाज को ‘आँकड़ा’ की जगह नया शब्द ‘आँखड़ा’ प्रयोग में लाना चाहिए क्योंकि आँख के देखे से सच्चा कोई आँकड़ा नहीं होता।



गांवो में संक्रमण को लेकर भी चेताया


कल अखिलेश यादव ने ग्रामीणों में हो रहे संक्रमण को लेकर भी चेताया था। उन्होंने कहा था कि कोरोना का प्रसार गांवों में जिस तेजी से हो रहा है उससे प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। लेकिन दुर्भाग्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की जांच ही नहीं की जा रही है। जब लखनऊ सहित महानगरों में महामारी पर काबू पाने में सरकार विफल रही है, ऐसे में गांवों की स्थिति का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। ग्रामीण अंचलों के स्वास्थ्य केंद्रों पर ताला लगा रहता है।

bottom of page