top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

अलीगंज पुलिस ने 5 वाहन चोरों को किया गिरफ्तार



लखनऊ। अलीगंज पुलिस द्वारा 05 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया एवं लूट का मोबाइल व चोरी की 05 अदद दो पहिया वाहन बरामद किये गए। पुलिस आयुक्त डी0के0 ठाकुर के द्वारा चलाये जा रहे गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में पुलिस उप-आयुक्त (उत्तरी) रईस अख्तर एंव अपर पुलिस उप-आयुक्त (उत्तरी) प्राची सिंह के निर्देशन में गिरफ्तारी हुई।


सहायक पुलिस आयुक्त अलीगंज अखिलेश सिंह के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक अलीगंज पन्ने लाल यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 5 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तारी किया। पुलिस ने लूट के मोबाइल व चोरी की 5 अदद मोटर साइकिल/स्कूटी बरामद की।


शनिवार को थाना अलीगंज पुलिस टीम द्वारा पुरनिया पुल के नीचे सीतापुर रोड लखनऊ पर वाहन चेकिंग के समय तीन स्कूटी सवारो ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह लोग चोरी की स्कूटी के साथ खड़े अपने साथी राशिद व मो0 समीर से मिलने जा रहे थे। तत्पश्चात पुलिस द्वारा राशिद उर्फ गोलू व समीर उर्फ कल्लू को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से चोरी की 03 अदद मोटर साइकिल, 2 अदद स्कूटी तथा 01 अदद लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक अभियुक्तगण द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी व मोबाइल लूटने की घटनाएँ कारित की गयी हैं। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि बरामद मोo साo व स्कूटी के सम्बन्ध मे थाना ठाकुरगंज, थाना विकासनगर व थाना मानकनगर मे पूर्व से चोरी होने के सम्बन्ध अभियोग पंजीकृत है।


पुलिस ने बताया कि बरामद चोरी के वाहनो व लूट के मोबाइल के सम्बन्ध मे मुकदमा पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों में सतीश (18), राशिद उर्फ गोलू (23), मो0 समीर उर्फ कल्लू (24) व 2 अपचारी किशोर शामिल हैं।


bottom of page