संवाददाता
नीति विरुद्ध स्थानांतरण का आरोप लगाते हुए सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने दिया धरना
29 मार्च 2018 को पारित हुई थी स्थानांतरण नीति

लखनऊ, सोशल टाइम्स। सिंचाई विभाग के सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने बुधवार को प्रमुख अभियंता कार्यालय के समक्ष जूनियर इंजीनियर्स के स्थानांतरण आदेशों को नीति विरुद्ध एवं भेदभावपूर्ण बताते हुए धरना प्रदर्शन जारी रखा। संघ के महासचिव नितेन्द्र श्रीवास्तव ने इस विषय में अवगत कराया कि यूपी सरकार मंत्रिमंडल द्वारा 29 मार्च 2018 को पारित स्थानांतरण नीति की खुली धज्जियां उड़ाकर जूनियर इंजीनियर्स का स्थानांतरण किया गया है। उनका आरोप है कि इस विषय में प्रमुख अभियंता परियोजना द्वारा पूछे जाने पर यह स्पष्ट नहीं किया जा रहा है कि विभाग द्वारा सरकारी नीतियों का पालन क्यों नहीं किया जा रहा है। संघ का आह्वान है कि यदि प्रमुख अभियंता द्वारा जल्द पूरे प्रकरण में संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया तो उनके पास प्रदर्शन को अगले स्तर पर ले जाने के अलावा उनके पास कोई भी दूसरा विकल्प नहीं रह जायेगा। इस प्रदर्शन में उपाध्यक्ष ए पी सिंह, ओपी राय, महेश चंद्र, प्रदीप शुक्ला, सीडी शर्मा, हेमराज, मनोज श्रीवास्तव, शैलेन्द्र आदि उपस्थित रहे।