ब्यूरो
अनूप चन्द्र पांडे बनें नए चुनाव आयुक्त

नई दिल्ली। भारत सरकार ने यूपी कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अनूप चंद्र पांडे को देश का चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। अनूप चंद्र 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। 31 अगस्त 2019 को ये सेवानिवृत्त हुए थे। अनूप चंद्र 2018 में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव भी रह चुके हैं। जानकारी के अनुसार, 15 फरवरी 1959 को पंजाब के चंडीगढ़ में इनका जन्म हुआ था। मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर की डिग्री हासिल की है। इसके अलावा मैटेरियल मैनेजमेंट में एमबीए की उपाधि भी ली हुई है। 31 अगस्त 2019 को सेवानिवृत्त होने से पहले पांडे उत्तर प्रदेश के बुनियादी ढांचे और औद्योगिक विकास विभाग में आयुक्त के रूप में सेवा दे चुके हैं।