top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

चमकी बुखार से एक और बच्चे की मौत


मुज़फ्फरपुर, सोशल टाइम्स। बिहार के मुज़फ्फरपुर जिला स्थित श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चमकी बुखार (एईएस) से एक और बच्चे की मौत हो गयी है।


अस्पताल प्रशासन से मंगलवार को मिली जानकारी के मुताबिक पारु थाना क्षेत्र निवासी अखिलेश राय के पुत्र सुभाष (दो) को कुछ दिन पहले चमकी बुखार को लेकर इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था और इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।


मुजफ्फरपुर जिला सूचना और जन संपर्क पदाधिकारी कमल सिंह ने बताया कि अस्पताल में अब तक एईएस के 32 मामले आए हैं और जनवरी से अब तक 8 बच्चों की मौत हो गयी है।


bottom of page