संवाददाता
हरिद्वार: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने किया सेक्स रैकट का भंडाफोड़

हरिद्वार। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। हरिद्वार क्षेत्र में लगातार मिल रही वेश्यावृत्ति की सूचनाओं पर मंगलवार को नोडल एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट पुलिस उपा अधीक्षक रीना राठौर एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट द्वारा एक बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई।
पुलिस ने बताया कि अवैध रूप देश के विभिन्न राज्यों से लाई गई महिलाओं को इस होटल सेक्स रैकेट की सरगना उमा उर्फ पूजा को उस समय धर दबोचा जब वह होटल में वेश्यावृत्ति का धंधा चला रही थी उक्त महिला को ट्रैप कर यह कार्रवाई अमल में लाई गई एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग ने टीम ने जाल बिछाते हुए महिला को उसी के जरिए बनाए गए चक्रव्यूह में फंसा लिया जस्ट डायल व्हाट्सएप के माध्यम से चलाए जा रहे इस पूरे रैकेट पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट काफी समय से नजर बनाए हुए थी आज कार्रवाई करते हुए होटल से सरगना समेत चार महिलाओं व तीन ग्राहक पुरुषों को होटल में ही धर दबोचा।
गिरफ्तार अभियुक्तो में उमा और पूजा( सरगना), आकाश पुत्र सुनील( सहयोगी), अभिनव शर्मा पुत्र जतिन शर्मा( ग्राहक), नीरज पुत्र राजू (ग्राहक), अंजना , लक्की पत्नी गौरव (पश्चिम बंगाल) एवं नेहा पत्नी अर्जुन (गाजियाबाद) के नाम शामिल है।