संवाददाता
आर्टस एण्ड कल्चर सोसाइटी ने किया राखी प्रतियोगिता का आयोजन
प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार किये गए वितरित

लखनऊ, सोशल टाइम्स। आर्टस एण्ड कल्चरल सोसाइटी एवं स्वदेशी महिला स्वयं सहायता समूह के सहयोग से शनिवार को संस्था के प्रांगण शिवानी विहार कल्याणपुर लखनऊ में भाई और बहन के प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन की पूर्व संध्या के अवसर पर राखि प्रतियोगता आयोजित की गई। जिसमें 25 बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। कु0 कामना बिष्ट के निर्देशन में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें घरेलू वेस्ट सामग्री द्वारा निर्मित विभिन्न प्रकार की राखियाॅ बनाई गई। जिसमें निर्णायक की भूमिका में हेमा बिष्ट, वंदना पाण्डेय, कमला मेहरा, चन्द्रा बिष्ट तथा गीता अधिकारी रही। जिनके निर्णाय मण्डल द्वारा प्रथम विजेता दित्या प्रजापति, द्वितीय विजेता सूभी नायक एवं आयुष सिंह मेहरा तृतीय विजेता द्रव्या पाण्डेय, गरिमा देवडी रही। संस्था के पदाधिकारियो एवं निर्णालय मण्डल द्वारा विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार भी वितरित किया गया। आर्टस एण्ड कल्चरल सोसाइटी के निर्देशन कामना बिष्ट द्वारा सभी को राखाी की सुभकामनाएं प्रेषित की गई।