संवाददाता
रामनगर: नदी, नालों मैं होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु लगवाए गए जागरूकत साइन बोर्ड

नैनीताल। कोतवाली रामनगर क्षेत्रान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्गों तथा राज्य मार्गों से विभिन्न नदी नाले होकर बहते हैं। वर्तमान में मानसून सीजन के दृष्टिगत पहाड़ी एवम मैदानी क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षा होने पर उक्त नदी नालों में अचानक अत्यधिक मात्रा में पानी आ जाता है जिससे उक्त मार्ग से गुजरने वाले वाहन इन नदी नालों में आने वाले वर्षा के पानी के तेज बहाव में आकर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं तथा गम्भीर दुर्घटनाएं हो जाती हैं।
इन दुर्घटनाओं में जन-हानि होने की सम्भावना भी लगातार बनी रहती है। वर्षा के पानी से होने वाली इन सड़क दुर्घटना की रोकथाम हेतु पुलिस प्रशासन लगातार संवेदनशील रहकर कार्य कर रहा है । इन दुर्घटनांओं की रोकथाम हेतु श्री पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा संज्ञान लिया गया और इसी क्रम में श्री अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर द्वारा इन नालों में अत्यधिक मात्रा में आने वाले वर्षा के पानी से होने वाली दुर्घटनाओं से आम जनता को सचेत करने हेतु थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत गर्जिया रोड पर स्थित पनोद नाले, धनगढ़ी नाला, रिंगाड़ा नाला तथा ढेला रोड पर पड़ने वाले बबलिया नाला, ढेला नाला, हल्द्वानी रोड पर पड़ने वाले बैलगढ़ नाला तथा पाटको रोड पर पड़ने वाले पाटकोट नालो के दोनो ओर जनजागरुकता हेतु गुरुवार को साइन बोर्ड लगवाये गये हैं।