संवाददाता
भगवानपुर पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

हरिद्वार। भगवानपुर पुलिस ने ट्रक से चोरी की गयी 02 बैटरियों के साथ 03 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार को वादी अशरफ पुत्र अजीज ग्राम पुहाना थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार द्वारा तहरीर दी गई थी कि उनके वाहन ट्रक दस टायरा गाडी से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बैटरी चोरी की गई है। जिसपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
जिस क्रम में पुलिस एसएसपी एवं पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय के निर्देशन पर क्षेत्राधिकारी मंगलौर के निकट पर्यवेषण व प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।
पुलिस टीमों द्वारा घटना स्थल से आने जाने वाले सभी मार्गों से सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर लगातर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी की गयी तथा क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये, परिणाम स्वरूप मुखबिर की सूचना पर पुहाना अड्डे से अभियुक्त साजिद, इकबाल एवं राजा को मय चोरी हुई 02 अदद बैटरियां के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।