ब्यूरो
समाजवादी रसोई: विशाल भंडारे का हुआ आयोजन
14 वर्षीय ओम् ने पॉकेट मनी से खिलाया लोगों को खाना

लखनऊ, सोशल टाइम्स। मंगलवार को पक्का पुल स्थित लेटे हुए हनुमान जी मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। समाजवादी रसोई के संचालक व सपा युवजन सभा के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव के पुत्र 14 वर्षीय ओम् विकास ने अपने जन्मदिन के अवसर पर पॉकेट मनी से जोड़े हुए पैसे देकर भंडारे में सहयोग किया। भंडारे के माध्यम से भारी संख्या में लोगों को खाना खिलाया गया। साथ ही हनुमान मंदिर में नियमित श्रिंगार भी कराया गया।
विकास ने बताया कि उनके बेटे ने उनसे आग्रह किया कि उसके जोड़े हुए पैसों को वह उपयोग में लाए और लोगों का पेट भरे। उन्होंने कहा कि समाजवादी शिक्षा बच्चों तक पहुँच चुकी है। छोटे छोटे बच्चों में जो समाज के प्रति जागरूकता है, शायद भाजपा जैसी सरकार वो कभी नही ला पाएगी। इसीलिए इस भ्रष्ट सरकार ने लोगों को परेशानी के दौर में अकेला छोड़ दिया है। योगी सरकार के दिन बस पूरे होने वाले है। अखिलेश यादव ही पुनः प्रदेश में ख़ुशहाली लाएँगे।

वहीं समाजवादी रसोई ने अपना नियमित भोजन वितरण भी चालू रखा। सुबह चले भंडारे के बाद शाम को रसोई ने ट्रामा सेंटर व अन्य जगाहों पर खाना बाटा।