ब्यूरो
पंचायत चुनाव में हार का बदला जनता से ले रही भाजपा सरकार : अखिलेश यादव

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि पंचायत चुनावों में पिछड़ जाने से खिसियायी भाजपा सरकार जनता से बदला लेने के लिए फार्मूले पर उतर आई है। नतीजा, मंहगाई की मार से हर वर्ग कराह रहा है। किसान बेहाल है। नौजवान बेकारी का शिकार है। उद्योग धंधे और व्यापार ठप है। पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार होने वाली बढ़ोतरी से परिवहन महंगा होने के साथ खाद्य पदार्थों का भी बाजार में अभाव हो रहा है।
सरकार की नाकामी पर किया वार
यादव ने कहा कि सरकार की नाकामी पर वार करते हुए कहा कि कोरोना संकट काल में सरकार में प्रबंधन की भारी नाकामी सामने आई है। ऊपर से महंगाई की मार इस कदर पड़ रही है कि हर वर्ग कराह रहा है।
सरकार का बिजली की दरों में वृद्धि का इरादा
सपा प्रमुख ने कहा कि अब सरकार ने बिजली की दरों में वृद्धि का भी इरादा कर लिया है। पावर कारपोरेशन और राज्य सरकार ने सभी श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं पर रेगुलेटरी सरचार्ज लगाने को कहा है। इससे बिजली 12 प्रतिशत तक महंगी हो जाएगी। भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में एक यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं किया। यह गरीब जनता पर मार है और कुछ पूंजीपतियों को लाभ देने की मंशा।