top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

नोएडा: दो दिन से लापता व्यक्ति का मिला शव


नोएडा, सोशल टाइम्स। थाना दनकौर क्षेत्र के कनरासी गांव से कथित तौर पर दो दिन पूर्व लापता हुए एक व्यक्ति का शव उसके खेत में मिला है।


दनकौर थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविंद पाठक ने बताया कि कनारसी गांव निवासी गिरिराज (48) दो दिन से लापता थे। उनके परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना दनकौर में दर्ज कराई थी।


उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को गिरिराज का शव उनके खेत में मिला है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


bottom of page