top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

व्यापारी की गोली मारकर हत्या


संभल, सोशल टाइम्स। जिले के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात कुछ लोगों ने एक व्यापारी की गोली मार कर हत्या कर दी।


संभल के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने शनिवार को बताया कि चंदौसी थाना क्षेत्र के विकास नगर में व्यापारी अभिषेक अग्रवाल (35) की घर के बाहर हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला पैसों के विवाद से जुड़ा है।


मिश्रा ने बताया कि आरोपी नवीन भारती और प्रवीन भारती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, दोनों सगे भाई हैं। घटना में प्रयुक्त हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।


मृतक की मां आशा अग्रवाल ने बताया कि उनके बेटे ने आरोपी से 10 साल पहले दो लाख 70 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे और उसके बदले में वह 25 लाख रुपये दे चुका था। उन्होंने बताया कि उनका बेटा दुकान बंद करके घर पर आया था तभी आरोपियों ने घर से बुला कर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।

bottom of page