top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने किया 'होटल द मैंगो' का शुभारंभ


लखनऊ, सोशल टाइम्स। मंगलवार को होटल द मैंगो इन का का शुभारम्भ हुआ। आशियाना के सेक्टर जी में स्थित होटल द मैंगो का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने किया। होटल की तरफ से बताया गया कि द मैंगो में मेहमानों के रुकने के लिए भव्य व सुसज्जित कमरे, समारोह आदि के लिए बैंक्वेट हाल, भव्य वातावरण में भोजन का लुत्फ उठाने वालों के लिए दो रेस्टोरेंट जिनमें से एक रूफटॉप है व साथ ही केक और डेजर्ट्स के शौकीनों के लिए बेकरी भी उपलब्ध है। होटल मेनू में लजीज व्यंजनों की एक विस्तृत वैरायटी उपलब्ध है, जिनमें अवधी, मुगलई, चाइनीज, कॉन्टिनेंटल, इटेलियन आदि व्यंजन शामिल हैं। होटल की सीईओ व एमडी सुश्री निकिता कालरा ने बताया कि राजधानी के इस इलाके में हमेशा से आवश्यकता थी कि एक ऐसा लक्ज़री होटल हो जो टूरिस्ट्स, बिजनेस कम्युनिटी और आम लोगों के बजट के अनुरूप हो। इसी तथ्य का ध्यान रखते हुए हमने मैंगो होटल की नींव रखी और आज इसका शुभारंभ माननीय मंत्री जी के कर कमलों से हुआ है। होटल में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है और मुझे पूरा भरोसा है कि एयरपोर्ट और इंडस्ट्रियल एरिया के पास स्थित होने से लखनऊ आने वालों को होटल मैंगो में रुकने और स्वादिष्ट भोजन का सुखद अनुभव मिलेगा। साथ ही आसपास के इलाके के लोगों को भी भव्य वातावरण में लंच और डिनर का आनंद उठाने के लिए यह एक बेहतरीन डेस्टिनेशन साबित होगा। हमें विश्वास है कि हम अपने मेहमानों और ग्राहकों की उम्मीद पर खरे उतरेंगे और उनकी बदलती जरूरतों के मुताबिक होटल में नए इनोवेशन जोड़ते रहेंगे। इस अवसर पर बॉलीवुड सिंगर वैभव कुंद्रा व फ़िल्म प्रोड्यूसर अनिरुद्ध कुंद्रा भी उपस्थित रहें।

bottom of page