संवाददाता
देहरादून: वारंटियो की गिरफ्तारी के लिए चलाया जा रहा अभियान, एक गिरफ्तार

देहरादून। कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा वारंटियो की गिरफ्तारी के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है, जिसके क्रम मे पुलिस में 01 नफर फरार वारंटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी द्वारा अपराधो की रोकथाम एवं वाँछित अपराधियों/वारंटियों की धरपकड हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिसके अनुपालन मे पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोबाल एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर सर्वेस पंवार के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर रविन्द्र सिह यादव द्वारा फरार एवं वांछित अभियुक्तों/ वारटिंयो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई ।
जिसके क्रम मे गठित पुलिस टीम द्वारा जेल से छूटे अपराधियों के सत्यापन करते हुए प्रभावी सुरागरसी-पतारसी करते हुए फरार वारंटियो/वाँछित अभियुक्तों के सम्भावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है । इसी क्रम मे रविवार को थाना पटेलनगर पुलिस द्वारा 01 नफर वारंटी सतवीर उर्फ मलाई पुत्र मुखत्यार निवासी 291 ब्रहमपुरी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून को मुखबीर की सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार किया गया ।