top of page
  • Writer's pictureब्यूरो

सपा प्रमुख के नाम से फ़र्ज़ी ट्वीट करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज


लखनऊ, सोशल टाइम्स। हालही में पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के नाम से बाबरी मस्जिद को लेकर फर्जी ट्वीट किया गया था। जिसमे कहा गया था कि सपा सरकार बनने पर बाबरी मस्जिद का पुनः निर्माण कराया जाएगा। जानकारी होने पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने गौतमपल्ली थाने में ट्वीट करने वाले 10 लोगों का स्क्रीन शॉट लेकर तहरीर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। गौतमपल्ली थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात ट्विटर यूजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।



तहरीर के मुताबिक 22 जुलाई को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी हुई कि अखिलेश यादव के खिलाफ साजिश करने के मकसद से उनके नाम से ट्विटर पर झूठा बयान डाल दिया गया है। ट्वीट करने वाले ने लिखा कि उत्तर प्रदेश में अगर समाजवादी की सरकार बनेगी तो पार्टी मुस्लिम भाइयों से यह वादा करती है कि बाबरी मस्जिद का निर्माण उसी स्थान पर कराएगी जहां पर राम मंदिर बन रहा है। इस ट्वीट को एक नहीं कई लोगों ने साझा किया। प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि ऐसा कोई भी बयान अखिलेश यादव की तरफ से नहीं दिया गया है।



bottom of page