संवाददाता
राजधानी के तीन निजी अस्पतालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

लखनऊ। राजधानी के तीन अस्पतालों के खिलाफ महामारी के दौरान मरीजों से उगाही करने के मामले में जानकीपुरम्, विभूतिखंड और चिनहट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
मामले में लखनऊ की प्रभारी अधिकारी डॉ. रोशन जैकब ने कार्रवाई के आदेश दिए थे।
उन्होंने 12 मई को ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इस संबंध में निर्देश दिए थे पर सोमवार तक इस पर कार्रवाई न करने पर डॉ. जैकब ने सीएमओ के खिलाफ ही कार्रवाई करने की चेतावनी दे दी जिस पर सीएमओ की तरफ से तहरीर दी गई और मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
बता दें कि लखनऊ के जेपी हॉस्पिटल कुर्सी रोड, मैक्वेल हॉस्पिटल, गोमतीनगर व देविना हॉस्पिटल फैजाबाद रोड के खिलाफ मरीजों से अधिक रुपए वसूलने संबंधी एफआईआर दर्ज करवाई गई है।