संवाददाता
जमीन की खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी कर पैसे हड़पने पर मुकदमा दर्ज

देहरादून। थाना प्रेमनगर पुलिस ने जमीन की खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी कर पैसे हड़पने के मामले में तीन लोगो पर मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक 19 मई को वादी हाजी शमशीर खान पुत्र स्वर्गीय सज्जाद खान निवासी कारगी फेज 1 शांति विहार कॉलोनी पटेलनगर देहरादून ने थाना प्रेमनगर पर लिखित सूचना दी कि प्रतिवादी सफीक खान पुत्र रफीक खान उर्फ बिंद्रा निवासी नवाज कॉलोनी कैंप यमुनानगर हरियाणा, कुर्बान पुत्र शफीक अहमद निवासी नवाब कॉलोनी कैंप यमुनानगर हरियाणा, एवं दिलशाद पुत्र शमशाद निवासी 212 रवैल कला कैराना शामली के द्वारा वादी को सुद्धोंवाला मैं जमीन दिलाने के नाम पर 22 लाख रुपए धोखाधड़ी की गई है।
पुलिस ने बताया कि मामले में थाना प्रेमनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 141/ 2022 धारा 420,120 बी भादवी बनाम सफीक खान आदि पंजीकृत किया गया, अभियोग की विवेचना प्रचलित है।