top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

11 नवंबर को होगी कैट की प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक

व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए बनेगी कार्य योजना

लखनऊ, सोशल टाइम्स । कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) उत्तर प्रदेश चैप्टर की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक 11 नवंबर को राजधानी लखनऊ में आयोजित होगी। कैट के प्रदेश चेयरमैन संजय गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में व्यापारियों के सामने अनेक प्रकार की चुनौतियां खड़ी हैं पूरे देश का व्यापारी विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा भारत के कानूनों का उल्लंघन करते हुए व्यापार करने के कारण परेशान है, परंपरागत व्यापारी विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों की प्रतिस्पर्धा में टिक नहीं पा रहा है ।उन्होंने बताया कैट द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है उत्तर प्रदेश के व्यापारियों को अभियान का सक्रिय हिस्सा बनाने तथा देशव्यापी आंदोलन को मजबूत करने हेतु बृहस्पतिवार 11 नवंबर को दोपहर 1:00 बजे ,यादव कंपलेक्स, निकट लेखराज मेट्रो स्टेशन, अयोध्या रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई है ।व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने बताया बैठक में झांसी, कानपुर ,प्रयागराज, वाराणसी सहित विभिन्न जिलों के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।

bottom of page