top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

सीजीएसटी टीम ने मारा रियलिटी डेवलपर्स पर छापा, 21 लाख 28 हजार रुपये बरामद


देहरादून , सोशल टाइम्स। सीजीएसटी इंटेलीजेंस की टीम ने मंगलवार को सहस्त्रधारा रोड पर रियलिटी डेवलपर्स में छापा मारकर 21 लाख 28 हजार रुपये कैश बरामद किया।


सूचना मिलने पर सीजीएसटी इंटेलीजेंस की टीम ने डिप्टी डायरेक्टर पंकज मिश्रा के नेतृत्व में सहस्त्रधारा रोड स्थित रियलिटी डेवलपर्स के प्रतिष्ठान पर छापा मारा। बता दे कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग की प्रवर्तन एजेंसियां लगातार ऐसी कार्रवाई कर रही हैं।


मौके पर नोटों की गिनती की गई तो यह 21.28 लाख रुपये थे। तुरंत सीजीएसटी के अधिकारियों ने यह पैसा जब्त करते हुए इसकी सूचना आयकर विभाग को भेजी। अब आयकर विभाग की टीम कार्रवाई अमल में लाएगी। छापा मारने वाली सीजीएसटी इंटेलीजेंस की टीम में एडिशनल असिस्टेंट डायरेक्टर सुनील शाह, अजीत तिवारी, विकास शुक्ला, अरुण खत्री, इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर संदीप बुटोला, इक्शवांशु नोटियाल, सुंदर और सुधीर कुमार शामिल रहे।


bottom of page