top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

पौड़ी: मिशन मर्यादा के तहत हुड़दंगियों के हुए चालान


पौड़ी। लैन्सडाउन पुलिस ने मिशन मर्यादा के तहत गाँधी चौक पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों का चालान किया। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के आदेशानुसार समस्त उत्तराखण्ड राज्य में चलाए जा रहे मिशन मर्यादा विशेष अभियान के तहत एसएसपी यशवन्त सिंह चौहान ल के निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक लैन्सडाउन मनिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में लैन्सडाउन गाँधी चौक व बाजार तथा अन्य पयर्टक स्थलों पर पुलिस टीम गठित कर लगातार गस्त व चेकिंग कर निगरानी की जा रही है।


जिसके क्रम में बुधवार को पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान लैंसडाउन पुलिस टीम के द्वारा गाँधी चौक पर शराब पीकर हुड़दंग कर रहे निम्नलिखित व्यक्तियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गयी। जनपद पुलिस द्वारा मिशन मर्यादा विशेष अभियान लगातार जारी है। गिरफ्तार व्यक्तियों में धर्मेश चौधरी (उम्र 34 वर्ष) पुत्र इन्द्रपाल सिंह, निवासी-ग्राम नारंगपुर, जिला-अमरोहा (उ0प्र0), अरविंद (उम्र- 20 वर्ष) पुत्र सुरेन्द्र सिंह, निवासी-ग्राम नारंगपुर जिला- अमरोहा (उ0प्र0) एवं अली (उम्र-31 वर्ष) पुत्र गज्नफर, निवासी- उपरोक्त्त है।

bottom of page