top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

चिनहट पुलिस ने 15 लाख की अवैध स्मैक के साथ 2 लोगों को किया गिरफ्तार


गिरफ्तार अभियुक्त

लखनऊ। गुरुवार को थाना चिनहट पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थ के 02 शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 150 ग्राम अवैध स्मैक अर्न्तराष्ट्रीय कीमत करीब 15 लाख रुपये की बरामद की गयी।


पुलिस आयुक्त डी०के० ठाकुर के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त पूर्वी संजीव सुमन के निर्देशन तथा उप पुलिस आयुक्त पुर्वी कासिम आब्दी के निकट पर्वेक्षण में गिरफ्तारी हुई।


सहायक पुलिस आयुक्त विभूति खण्ड प्रवीण मलिक के नेतृत्व में रविवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर उप निरीक्षक मनोज कुमार ने सुरेन्द्र नगर मोड कमता चिनहट के पास से 02 नफर अभियुक्त कारगिल शुक्ला व राहुल यादव को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से 150 ग्राम अवैध

स्मैक व एक अदद पल्सर मोटर साइकिल बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत

कर विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।


उक्त गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक मनोज कुमार, ऋषिकेश राय व संदीप

कुमार मिश्रा शामिल रहें।


bottom of page