ब्यूरो
राष्ट्रवाद की वजह से बीजेपी को चुना, इस सरकार में महिलाओं को सम्मान मिला: अपर्णा
भाजपा नेताओं ने दी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि

लखनऊ, सोशल टाइम्स। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश चुनाव सह प्रभारी व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, अपर्णा यादव, रायबरेली से विधायक अदिति सिंह और प्रियंका मौर्य ने सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके बाद नए सदस्यों के अभिनंदन कार्यक्रम में बोलते हुए अपर्णा यादव ने कहा कि राष्ट्रवाद की वजह से बीजेपी को चुना, बीजेपी सरकार में महिलाओं को सम्मान मिला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोच और दूर दृष्टि से समाज में बहुत ही सकारात्मक बदलाव हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी वो पार्टी है जिसने देश को बचाया है। मैं एक नए भारत के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बढ़ना चाहती हूं। मुझे इस नए भारत में योगी जी के साथ रंग भरने का अवसर मिले। कहा कि हमें देश और प्रदेश की उन्नति के लिए बीजेपी जरूरी है। बीजेपी जीतेगी तो देश और प्रदेश दोनों की तरक्की होगी, गरीबों का कल्याण होता रहेगा, बहू बेटियां सुरक्षित रहेंगी, सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का संकल्प पूरा होता रहेगा।
वहीं रायबरेली सदर से चुनाव लड़ने वाली अदिति सिंह ने कहा कि बीजेपी ने अपने पूरे कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में महिला केंद्रित योजनाओं को लागू कर महिलाओं की जिंदगी में नए रंग भरे हैं। महिला केंद्रित योजनाओं का लाभ पाकर महिलाएं सशक्त हुईं हैं। योगी सरकार ने उज्जवला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, स्वयं सहायता समूह, राष्ट्रीय आजीविका मिशन समेत दूसरी कई कल्याणकारी योजनाओं से महिलाओं को सीधे तौर पर लाभ पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें जो महिलाओं के लिए योजना लागू करना तो दूर उनके हित की बात नहीं करती थी। इससे इतर बीजेपी ने महिलाओं के हक की बात करते हुए विशेष योजनाओं से लाभान्वित कर उनको समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का काम भी किया।
साथ ही प्रियंका मौर्य ने कहा कि मैं समाज हित और राष्ट्रहित के लिए मैंने भारतीय जनता पार्टी को चुना। सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर काम करने के संकल्प संग काम करूंगी। उन्होंने कहा कि ये पार्टी किसी एक की नहीं या पार्टी सभी वर्ग के लोगों से बनी हुई पार्टी है इस पार्टी में महिलाओं का सम्मान