संवाददाता
सिविल सोसाइटी के सदस्यों का प्रयागराज के स्टेट यूनानी मेडिकल कॉलेज का दौरा

लखनऊ। प्रयागराज स्थित "स्टेट यूनानी मेडिकल कॉलेज" की मौजूदा स्थिति एवं उसमें होने वाले तरक्की के कामों को देखने के लिए सिविल सोसाइटी के सदस्यों का एक डेलिगेशन एक दिन के दौरे पर प्रयागराज पहुंचा। इस डेलिगेशन में राजधानी लखनऊ में सक्रिय यूनानी एक्टिविस्ट और उनसे जुड़े संगठनों के सदस्य शामिल थे। इसमें डॉ आफताब हाशमी पूर्व उपनिदेशक यूनानी सेवा निदेशालय, मोहम्मद खालिद सचिव इंस्टीट्यूट फार सोशल हार्मोनी एण्ड अपलिफ्टमेंट (इशु) और डॉ अशफाक अहमद मीडिया प्रभारी बीयूएमएस डॉक्टर्स एसोसिएशन व वरिष्ठ पत्रकार शामिल थे।
दौरे में शामिल सदस्यों ने कॉलेज में मौजूद अस्पताल, हॉस्टल, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, लाइब्रेरी और हर्बल गार्डन को करीब से देखा एवं जाना। स्टेट युनानी मेडिकल कॉलेज में पिछले कुछ वर्षों में कई बड़े कार्य उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा कराए गए हैं। इसके साथ ही कई नई जरूरत भी कॉलेज में देखी गई।
डेलिगेशन ने देखा कि कॉलेज में गर्ल्स हॉस्टल बनकर तैयार है परंतु इसमें फर्नीचर नहीं है। जिसके लिए प्रदेश सरकार से मांग की कि फर्नीचर का बजट तुरंत उपलब्ध कराकर इसे छात्राओं को रहने के लिए अलॉट किया जाए। ताकि वह कालेज के सुरक्षित माहौल में अपनी शिक्षा पूरी कर सकें।
इसी प्रकार बहुत बढ़िया ऑडिटोरियम का निर्माण कराया जा चुका है मगर इस में फर्नीचर , साउंड एवं लाइट का काम होना बाकी है। नए बॉयज हॉस्टल का निर्माण एवं कालेज के दूसरे केंपस में मौजूद जमीन पर प्रोफेसर एवं अन्य स्टाफ के लिए बिल्डिंग का निर्माण कराने की जरूरत है। पीजी के छात्रों के लिए भी हॉस्टल का निर्माण इस वक्त की जरूरत है।
सिविल सोसाइटी सदस्य दल ने हर्ष के साथ कहा कि प्रदेश सरकार का आयुष विभाग बहुत अच्छा काम कर रहा है। इस समय प्रदेश में 2 राजकीय युनानी मेडिकल कॉलेज शिक्षा प्रदान कर रहे हैं, जबकि तीसरे यूनानी कालेज का निर्माण बरेली में लगभग पूरा हो चुका है। आवश्यकता है कि प्रयागराज के स्टेट युनानी मेडिकल कॉलेज के कैंपस एवं हर्बल गार्डन पर सरकार नए तरीके से सर्वे कराकर उस पर होने वाले निर्माण कार्य को व्यवस्थागत रूप में कराएं, ताकि केंपस खूबसूरत हो और प्रयागराज का स्टेट युनानी मेडिकल कॉलेज आइडियल मेडिकल कॉलेज बन सके।
डेलिगेशन के दौरे के समय कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफ़ेसर अनवर अहमद एवं समस्त प्रोफेसर, विभागाध्यक्ष , रीडर तथा पीजी और यूजी के छात्रों का भरपूर सहयोग रहा। इस दौरे से जहां कॉलेज के छात्रों में खुशी थी वही समस्त स्टाफ ने उम्मीद जताई कि इससे कालेज को बड़ा फायदा होगा।
कॉलेज के दौरे के समय प्रयागराज में सक्रिय यूनानी संगठनों से जुड़े डॉ आरिज कादरी, डॉ निजाम सिद्दीकी, डॉक्टर मोहम्मद अहमद,डॉ राशिद, डॉ खुर्शीद आलम, डॉ एहटेशम, डॉ ज़की, समेत दर्जनों मेडिकल ऑफिसर एवं स्थानीय चिकित्सकों का विशेष सहयोग रहा तथा सभी ने आश्वासन दिया कि स्टेट युनानी मेडिकल कॉलेज के साथ पूरा सहयोग करके एवं उनके कार्यों में रुचि लेकर उसे आगे बढ़ाने में भरपूर सहयोग करेंगे।