संवाददाता
लखनऊ: डेंगू नियन्त्रण हेतु सीएमओ ने किया कई वार्डों का किया निरीक्षण

लखनऊ। सोमवार को जनपद में डेंगू रोग के प्रभावी नियंत्रण हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी, लखनऊ के निर्देशानुसार नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया अधिकारी की टीम द्वारा आलमबाग, अलीगंज, इन्दिरानगर, हजरतगंज के विभिन्न वार्डों के आस-पास के क्षेत्रो का भ्रमण किया गया।
भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय जनता को घर के आस-पास पानी जमा न होने, पानी से भरे हुए बर्तन एवं टंकियों को ढंक कर रखें, हर सप्ताह कूलर के पानी को खाली करके साफ़ कपड़े से पोछ कर सूखा एवं साफ़ करने के बाद ही पुनः प्रयोग में लाने, पूरी बांह के कपड़े पहनने, बच्चों को घर से बाहर न निकलने, मच्छर रोधी क्रीम लगाने एवं मच्छरदानी में रहने तथा डेंगू एवं मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु “क्या करें, क्या न करें” सम्बंधित स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की गयी।
जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में 19 डेंगू धनात्मक रोगी पाए गये। इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के तहत इन्दिरानगर-11, चन्दरनगर-4, अलीगंज-2, एन0के0 रोड-2 में केस पाए गए। आज लगभग 130 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल “1” घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया।
सोमवार को विकासखण्ड चिनहट के अन्तर्गत ग्राम नरेन्दी में फूड प्वाइजनिंग के रोगियों की सूचना प्राप्त होने पर अधोहस्ताक्षरी के निर्देशानुसार सामु0स्वा0केन्द्र चिनहट, लखनऊ की टीम द्वारा ग्राम नरेन्दी का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान क्षेत्रवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त क्षेत्र में 7अक्टूबर को प्रीतिभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें सम्मिलित कई लोग फूड प्वाइजनिंग के ग्रसित हुए थे। जिसमें से 03 रोगी हिन्द मेडिकल कालेज बाराबंकी एवं 01 रोगी मेयो मेडिकल कालेज बाराबंकी में भर्ती है। क्षेत्र में 01 बुजुर्ग महिला की भी मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई जो लो ब्लड प्रेशर से ग्रसित थी तथा पैर में फ्रैक्चर था । यह भी प्रीतिभोज कार्यक्रम में सम्मिलित हुई थी। इन्हंे उल्टी दस्त तथा पेट दर्द की शिकायत हुई थी। परिजनों द्वारा प्राइवेट चिकित्सक को दिखाया गया था। उसके उपरांत उनकी मृत्यु हो गयी।
क्षेत्र का निरीक्षण डा0 मनोज अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिरी, डा0 मिलिन्द वर्धन, उप मुख्य चिकित्साधिकारी,डा0 ए0पी0 सिंह, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, डा0 अतुल वर्मा, अधीक्षक, अधीक्षक, सामु0स्वा0केन्द्र चिनहट, डा0 निशान्त निर्वाण बाल रोग विशेषज्ञ द्वारा भी किया गया तथा मरीजों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु चिकित्सीय टीम को निर्देशित किया गया। तदोपरान्त जिलाधिकारी द्वारा उक्त क्षेत्र का भ्रमण करते हुए क्षेत्रवासियों का हाल चाल जाना गया।
टीम द्वारा प्रीतिभोज में शामिल एवं आस-पास के घरों का भ्रमण किया गया तथा 22 साधारण रोगियों को दवायें वितरित की गयी। टीम द्वारा क्षेत्र में 1000 क्लोरीन की गोलियों एवं 200 ओ0आर0एस0 पैकेट का वितरण किया गया तथा स्वास्थ्य शिक्षा भी प्रदान की गयी। अधीक्षक सामु0स्वा0केन्द्र चिनहट, लखनऊ को क्षेत्र में चिकित्सा कैम्प लगाकर निगरानी रखने हेतु निर्देशित कर दिया गया है।