top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

सहारनपुर पुलिस का सराहनीय कार्य, 03 शातिर लुटेरे गिरफ्तार

16 हजार रुपये, एक तमंचा व 03 जिन्दा कारतूस बरामद

सहारनपुर, सोशल टाइम्स। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अघीक्षक ग्रामीण द्धारा निर्गत आदेशो व निर्दशो के अनुपालन मे तथा क्षेत्राधिकारी गगोह के निकट पर्यवेक्षण मे अभियोगो का अनावरण कर अभि0गण की गिरफ्तारी हेतू चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत बृजेश कुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक तीतरो के नेतृत्व मे 19 सितंबर को रात्री मे कच्ची गढी मार्ग कस्बा तीतरो मे मुफ्ती मोबिन के यहाँ अज्ञात बदमाशो द्धारा लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुये 23 नवंबर को फूसगढ पुलिया के पास से 03 लूटेरे मय लूटी गयी धनराशि 16 हजार व एक अदद तमंचा 315 बोर व 03 जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है । पुलिस ने बताया कि मंगलवार को थाना तीतरो पुलिस व क्राईम ब्रान्च के द्धारा दौराने गस्त मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त इमरान पुत्र खान मौ0 शाहजेब पुत्र शमशाद उर्फ चम्पत निवासीगण मौ0 अफगनान कला थाना तीतरो जनपद सहारनपुर, सुफीयान पुत्र युनुस निवासी शेखजादगान थाना तीतरो जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से मु0अ0स0 141/21 घारा 395/412 ipc से सम्बन्धित लूटी की धनराशि मे से 16 हजार रुपये नकद व एक अदद तमंचा 315 बोर व 03 जिन्दा कारतूस बरामद हुये। अभि0गण के विरुद्ध अवैध शस्त्र , हत्या जैसे अन्य सगीन अपराध के अभियोग पजीकृत है। उक्त घटना मे सलिप्त अन्य अभि0गण की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।


bottom of page