ब्यूरो
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव का सराहनीय कार्य
मुजफ्फरनगर में पहली पुलिस लाइब्रेरी बनाई गई

मुजफ्फरनगर, सोशल टाइम्स। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने सराहनीय कार्य किया। उनके द्वारा जनपद में पहली पुलिस लाइब्रेरी बनाई गई। पुलिस लाइब्रेरी का उद्घाटन पुलिसकर्मियों के बच्चों ने किया।
एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिले, इसके लिए सर्वप्रथम पुलिस लाइन में एक पुलिस कैफे का उद्घाटन कराया, जिसमें पुलिस कर्मियों को स्वास्थ्य एवं पौष्टिक भोजन मिलता रहे, उसके बाद एसएसपी ने पुलिस कर्मियों को स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए एक शानदार जिम का भी उद्घाटन कराया, उसके बाद पुलिस कर्मियों को आराम मिले, उसके लिए आदर्श बैरिक बनवाई और आज एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिसकर्मियों के बच्चों से पुलिस लाइन में एक शानदार पुलिस लाइब्रेरी का शुभारंभ करवाया।

एसएसपी अभिषेक यादव ने बताय कि पुलिसकर्मियों को इतनी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाती है तो उन्हें यही सब सुविधाएं देने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन में इस लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया है, जिससे पुलिसकर्मियों को यहां पढ़ने के लिए सभी किताबे मिलेगी और उनके बच्चों के लिए भी यहां सभी किताबें उपलब्ध रहेंगी।
उद्घाटन के समय मुजफ्फरनगर के मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव और सीओ सिटी कुलदीप सिंह भी मौजूद रहे।