ब्यूरो
सीएमओ के सुपुर्द किए जाएंगे जब्त दवाएं और आक्सीजन

लखनऊ। कोरोना से संबंधी दवाओं और आक्सीजन की कालाबाजारी के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में जब्त की गई दवाएं संबंधित जिलों के सीएमओ के सुपुर्द की जाएंगी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।
प्रशांत कुमार की ओर से कहा गया है कि हाईकोर्ट इलाहाबाद द्वारा 27 अप्रैल को पारित आदेश के क्रम में जब्त की गई कोविड 19 की दवा रेमेडेसिविर व अन्य दवाइयों और आक्सीजन सिलेंडर थाने के मालखाने में रखने के स्थान पर कानूनी तरीके से अस्पतालों को इस्तेमाल के लिए रिलीज किया जाएगा। प्रशांत कुमार ने बताया कि यह दवाएं विधिक तरीके से संबंधित जिले के सीएमओ के सुपुर्द किया जाएगा।
सीएमओ जिस अस्पताल में जरुरत समझेंगे वहां दे देंगे। इसी तरह आक्सीजन सिलेंडर भी संबंधित अधिकारी की सुपुर्दगी में दिए जाएंगे। सभी जिलों के पुलिस कप्तानों और पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर को भेजे निर्देश में कहा है कि हाईकोर्ट के आदेश का पालन तत्काल सुनिश्चित कराया जाए।