top of page
  • Writer's pictureब्यूरो

कमिश्नर ने प्रभारी निरीक्षक कृष्णानगर को किया लाइन हाज़िर

केस में पैसे से जुड़े लेनेदेन के आरोप में हुए लाइन हाज़िर

लखनऊ, सोशल टाइम्स। बुधवार देर रात पुलिस कमिश्नर लखनऊ डीके ठाकुर ने कृष्णानगर प्रभारी निरीक्षक महेश कुमार दूबे को लाइन हाज़िर कर दिया। हाल ही में हुए महिला कर ओला कैब ड्राइवर विवाद में गलत कार्रवाही करने के आरोप में लाइन हाज़िर किया गया। महिला द्वारा की गयी मारपीट मामले के बाद पैसे से जुड़े लेनेदेन के आरोप में किए गये लाइन हाज़िर। अब अलोक कुमार राय को कृष्णानगर कोतवाली की कमान सौंपी गयी है। इसके अलावा सूर्यबलि पांडेय को अमीनाबाद कोतवाली भेजा गया है। बता दें कि कृष्णानगर में युवती द्वारा जमकर पीटने के बाद कैब चालक को ही हवालात में डालने और फिर कोतवाली पहुंचे चालक के दो भाइयों को भी बंद करके शांतिभंग में तीनों पर कार्रवाई करने के बाद कैब छोड़ने के नाम पर दस हजार रुपये वसूलने के मामले की शुरुआती जांच में कई पुलिसकर्मी दोषी पाए गए हैं। वजीरगंज के जगत नारायण रोड निवासी उबर कैब चालक सआदत अली सिद्दीकी को शुक्रवार रात कृष्णानगर में अवध हॉस्पिटल चौराहे पर प्रियदर्शनी नाम की युवती ने जमकर पीटा था। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने पर लोगों ने प्रियदर्शनी के खिलाफ ट्विटर पर अभियान छेड़ दिया था। हैशटैग के साथ अरेस्ट लखनऊ गर्ल ट्रेंड करने लगा। इंटरनेट मीडिया पर लोग युवती के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। इस पर कैब चालक की तहरीर पर सोमवार को कृष्णानगर कोतवाली में आरोपी प्रियदर्शनी नारायण उर्फ लक्ष्मी निवासी केसरी खेड़ा कॉलोनी के खिलाफ लूट समेत अन्य धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।





bottom of page