top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

अवैध हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार


नोएडा, सोशल टाइम्स। थाना दादरी पुलिस ने शुक्रवार की रात गश्त के दौरान एक शातिर बदमाश को कथित रूप से अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।


प्रभारी निरीक्षक प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि बीती रात को थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर बादलपुर के रहने वाले जितेंद्र को गिरफ्तार किया है।


उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा तथा दो कारतूस बरामद किया है।


इस बीच, थाना बीटा-2 पुलिस व आईटी सेल ने धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे एक व्यक्ति को आज गिरफ्तार किया है।


पुलिस ने बताया कि फर्जी दस्तावेज के आधार पर डेबिट कार्ड जारी करा कर एक व्यक्ति के खाते से 67 लाख रुपए हड़पने के मामले में फरार चल रहे, रतन सिंह राणा को आज थाना बीटा-2 पुलिस ने आईटी सेल की मदद से गिरफ्तार किया है।


उन्होंने बताया कि दोनों मामलों में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है ।

bottom of page