संवाददाता
डालनवाला पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार

देहरादून। कोतवाली डालनवाला पुलिस ने गुरुवार को एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। एसएसपी देहरादून के द्वारा फरार वारंटियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी डालनवाला के दिशा निर्देशों के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डालनवाला द्वारा वारंटियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिये टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । जिस क्रम में गिरफ्तारी हुई है।
पुलिस ने बताया कि कोतवाली डालनवाला पुलिस को प्रकीर्ण वा.सं. 489/17, एमसीएन 415/206, एमसीएन 381/2014 धारा 125(3) सीआरपीसी में फरार चल रहे अनिल उर्फ दल्ले पुत्र स्वर्गीय गरीबदास का रिकवरी वारंट/अजमानतीय वारण्ट तामील हेतु प्राप्त हुआ था ।
उपरोक्त वारंट की तामील हेतु गठित पुलिस द्वारा लगातार वारण्टी की गिरफ्तारी हेतु वारंटी के घर पर दबिश दी जा रही थी।
गठित पुलिस टीम द्वारा गुरुवार को वारण्टी की गिरफ्तारी हेतु पुन: वारंटी के घर पर दबिश दी गयी तो वारण्टी उपरोक्त उसके घर पर मौजूद मिला ,जिसे मौके पर गिरफ्तार किया गया। वारण्टी को समय से अग्रिम कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया जा जायेगा ।