top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

डालनवाला पुलिस ने विभिन्न मुकदमों से संबंधित मालों को किया नष्ट




देहरादून। जनपद की डालनवाला पुलिस ने विभिन्न मुकदमों से संबंधित मालों को नष्ट किया।


पुलिस ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक नगर एवं श्रीमान प्रभारी निरीक्षक डालनवाला के निकट पर्यवेक्षण में रविवार को थाना डालनवाला पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देहरादून द्वारा गठित कमेटी के सदस्य एसीजेएम चतुर्थ, क्षेत्राधिकारी सदर एवं अभियोजन अधिकारी द्वारा थाना डालनवाला पर न्यायालय द्वारा निस्तारित विभिन्न मुकदमों मे भा.द.वि. के 01 अभियोग ,शस्त्र अधिनियम के 14 अभियोग, एनडीपीएस अधिनियम के 21 अभियोग, व आबकारी अधिनियम के 84 अभियोग से संबंधित समस्त मालों को नष्ट किया गया ।


जानकारी के मुताबिक कुल 130 मालों का निस्तारण थाना डालनवाला पर संपन्न हुआ ।

bottom of page