top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

डार्क फीनिक्स ने यंग ब्लड को फाइनल मुकाबले में हराया


लखनऊ। डिवाइन स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित तुषार मिश्रा मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में डार्क फीनिक्स ने यंग ब्लड को 2-1 से हराया। प्रतियोगिता रविवार को चौक स्टेडियम में संपन्न हुई। प्रतियोगिता में डिवाइन एफसी और व्हाइट ईगल को सेमीफाइनल में ही हार का सामना करना पड़ा। पहले सेमीफाइनल में डार्क फीनिक्स ने व्हाइट ईगल को हराया, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में यंग ब्लड ने डिवाइन एफसी को हराया।


प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि लखनऊ बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री जितेंद्र सिंह यादव जीतू ने पुरुस्कार वितरण किया। डिवाइन स्पोर्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष शुभांकर भानु ने बताया कि जल्द ही डिवाइन स्पोर्ट्स एक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराएगी जिसका नाम 'अम्मा बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट होगा। '


इस अवसर पर प्रमुख रूप से डिवाइन एफसी के मैनेजर और प्रेम मिष्ठान भंडार के संचालक विनय यादव, हेड कोच अभिषेक मिश्र, आदित्य, प्रशांत ,आकाश सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

bottom of page